Thursday, February 23, 2012

रात


कजरारी सी काली रातें
प्यार भरी कुछ मीठी बातें
कुछ तुम कहना, कुछ मै बोलू
रात सुनहरी हो जाएगी

होठों की नरमी को छूकर
जुगनू सी आँखों में खोकर
बाँहों में मुझको भर लेना
रात फिसल कर खो जाएगी

हाथों में जब हाथ थामना
जीवनभर का साथ थामना
रात भले कितनी काली हो
नर्म चांदनी बो जाएगी

Tuesday, February 21, 2012


चाँद तारों की नहीं
न आसमां की चाह है

मै ज़मी की और
ज़मी से ही जुडी हर राह है

देखने वाले मुझे कहते हैं
एक ठहरी नदी

मै समुन्दर वो
नहीं जिसकी कोई भी थाह है