Wednesday, August 27, 2014

डूब जाने का खतरा है, फिसल जाने का डर है

बड़ा जोखिम भरा ये इश्क़ का नाज़ुक सफर है


जो डूबे साथ तो जाँ बच भी सकती है लेकिन


जो तन्हा रह गए तो जान के जाने का डर है



- रंजना डीन