बर्फ बनकर रेत शायद उड़ रही है
धुंध लहरा कर फलक से जुड़ रही है
कुछ कदम पर जा के सबकुछ गुमशुदा है
क्या पता राहें कहाँ को मुड़ रही हैं
चाँद के मुह से भी धुआं आ रहा है
आजकल जल्दी वो सोने जा रहा है
चांदनी ये देखकर गमगीं हुई है
चाँद की खातिर वो स्वेटर बुन रही है
Tuesday, November 29, 2011
Monday, November 7, 2011
मेरी कभी भी याद न आये
Friday, November 4, 2011
सर्दियां
Tuesday, November 1, 2011
Birthday Remainder
ऑरकुट पर आ रहा है
एक Birthday Remainder
एक प्यारी सी लड़की का
और मै न चाहते हुए भी
पहुच जाती हूँ उसकी प्रोफाइल तक
खुद को रोकते टोकते हुए भी
मै जानती हूँ वो कोई स्क्रैप नहीं देखने वाली
न ही कोई Reply करेगी
लेकिन उसके आंखे, उसकी चुप्पी
उसकी मोतियों सी लिखावट
सब अभी भी याद है मुझे
पर इस बार वो नहीं होगी
अपनी क्लास में केक काटने के लिए
और उसका चेहरा chocolate और Cream से
नहाया हुआ नहीं होगा
पर ऑरकुट को क्या पता की अब वो कहा है ?
उसकी उँगलियाँ अब किबोर्ड की पहुच से कितनी दूर है ?
वो अपनी प्रोफाइल delete करने नहीं आ सकती
पर अपने Birthday Remainder के साथ ही याद दिला जाती है सबकुछ
हाँ याद है क्योंकि ...
अब सिर्फ यादें ही तो हैं उसकी
वो तो चली गयी सिर्फ यादों के कुछ लम्हे देकर
अपने जन्मदिन आने से कुछ दिन पहले
तो आज मै तुम्हे याद करके ये कहना चाहूंगी
की हाँ तुम जिंदा हो
आज भी हमारी यादों में
और हम आज भी तुम्हे वैसे ही Birthday Wish करते हैं
जैसे पहले किया करते थे
आज भी और आगे भी आता रहेगा तुम्हारा Remainder
फसबुक और ऑरकुट पर
और हम देते रहेंगे तुम्हे शुभकामनाएं
की जहाँ भी रहो ...खुश रहो !!!!
एक Birthday Remainder
एक प्यारी सी लड़की का
और मै न चाहते हुए भी
पहुच जाती हूँ उसकी प्रोफाइल तक
खुद को रोकते टोकते हुए भी
मै जानती हूँ वो कोई स्क्रैप नहीं देखने वाली
न ही कोई Reply करेगी
लेकिन उसके आंखे, उसकी चुप्पी
उसकी मोतियों सी लिखावट
सब अभी भी याद है मुझे
पर इस बार वो नहीं होगी
अपनी क्लास में केक काटने के लिए
और उसका चेहरा chocolate और Cream से
नहाया हुआ नहीं होगा
पर ऑरकुट को क्या पता की अब वो कहा है ?
उसकी उँगलियाँ अब किबोर्ड की पहुच से कितनी दूर है ?
वो अपनी प्रोफाइल delete करने नहीं आ सकती
पर अपने Birthday Remainder के साथ ही याद दिला जाती है सबकुछ
हाँ याद है क्योंकि ...
अब सिर्फ यादें ही तो हैं उसकी
वो तो चली गयी सिर्फ यादों के कुछ लम्हे देकर
अपने जन्मदिन आने से कुछ दिन पहले
तो आज मै तुम्हे याद करके ये कहना चाहूंगी
की हाँ तुम जिंदा हो
आज भी हमारी यादों में
और हम आज भी तुम्हे वैसे ही Birthday Wish करते हैं
जैसे पहले किया करते थे
आज भी और आगे भी आता रहेगा तुम्हारा Remainder
फसबुक और ऑरकुट पर
और हम देते रहेंगे तुम्हे शुभकामनाएं
की जहाँ भी रहो ...खुश रहो !!!!
Subscribe to:
Posts (Atom)