Monday, December 9, 2013
Monday, December 2, 2013
सन्डे इज़ फन डे??
बड़े दिन बाद
आज घर कि दोपहर देखी
देखा किस समय धूप
कौन सी दीवार पर पसरती है
कबतक रहती है उसमे नरमी
और कब चुभने लगती है गर्मी
निम्बू का अचार भी बनाया आज
जीरे और काली मिर्च वाला
कांच के मरतबान से झांकते
रस में डूबे पीले निम्बू
यूँ लग रहा है जैसे सारे स्माइली
आकर जगह इकट्ठा हो गये हैं
सन बाथ लेने के लिए
दही मथी, मक्खन निकाला
देसी घी भी बनाया
और बनायीं राशन की फहरिस्त
की कोने कोने कि सफाई
रज़ाई को धूप दिखायी
और पूरी कि स्पेशल खाने कि फरमाइश
कौन कम्बख्त कहता है सन्डे इज़ फन डे
सम टाइम्स इट्स मोर हैक्टिक देन मंडे
लेकिन फिर भी लविंग इट....;)…:)
- रंजना डीन
बड़े दिन बाद
आज घर कि दोपहर देखी
देखा किस समय धूप
कौन सी दीवार पर पसरती है
कबतक रहती है उसमे नरमी
और कब चुभने लगती है गर्मी
निम्बू का अचार भी बनाया आज
जीरे और काली मिर्च वाला
कांच के मरतबान से झांकते
रस में डूबे पीले निम्बू
यूँ लग रहा है जैसे सारे स्माइली
आकर जगह इकट्ठा हो गये हैं
सन बाथ लेने के लिए
दही मथी, मक्खन निकाला
देसी घी भी बनाया
और बनायीं राशन की फहरिस्त
की कोने कोने कि सफाई
रज़ाई को धूप दिखायी
और पूरी कि स्पेशल खाने कि फरमाइश
कौन कम्बख्त कहता है सन्डे इज़ फन डे
सम टाइम्स इट्स मोर हैक्टिक देन मंडे
लेकिन फिर भी लविंग इट....;)…:)
- रंजना डीन
Subscribe to:
Posts (Atom)