Tuesday, December 15, 2009

महसूस करना

महसूस करना कभी कभी शाम कितनी खूबसूरत लगती है
जब ढलते हुए सूरज की सुनहरी रौशनी
दरवाजों से झांकते हुए फर्श पर बिखरती है.

हाथ में गर्म चाय का प्याला लिए हुए
आसमान की और देखना
न जाने कितने परिंदों के झुण्ड अपने घोसलों को लौटते है

मस्जिदों की अज़ान और मंदिरों के घंटे न जाने कैसी कशिश पैदा करते है
इन सबके बीच याद आते है वो दिन...
जब पापा ऑफिस से आते थे,

माँ बड़े करीने से तैयार होती थी
अपने लम्बे बालों की चोटी बनाती माथे पर कुमकुम लगाती
और कंघी की नोक से सिन्दूर की एक पतली सी रेखा अपनी मांग में भरती

और मै बड़े ध्यान से उन्हें ऐसा करते देखती
और सोचती रह जाती
ये माँ है या परी

मुझे बड़ा अच्छा लगता जब माँ करवाचौथ पर
शादी की पीली सितारों वाली साडी पहनती थी
पैरों में आलता लगाती और पूजा की थाल लेकर मंदिर जाती

शाम को पापा जब ऑफिस से आते, हाथों में ताज़ी दातुन , फलों का थैला
और कभी कभी एक बड़ा सा तरबूज साथ लाते
जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठ कर खाता था

अब न वो दिन है न पापा, लेकिन फिर भी शाम तो है
जो हर रोज़ आती है,
नित नयी कहानी कहने.

11 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना...भावुक करती!!

    उम्दा भाव!

    ReplyDelete
  2. वाह ! एक कालखंड का शब्द चित्र बन उभरती कविता -नोस्टाल्जिया भी और समकालिक बोध भी !

    ReplyDelete
  3. वक़्त कहाँ रुकता है ! अतीत का स्मरण-राग सदैव ही मुग्ध करता है ।
    सुन्दर प्रविष्टि । आभार ।

    ReplyDelete
  4. भाव पूर्ण, बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर भाव पूर्ण रचना है।

    ReplyDelete
  6. wow! what a deep meaning!
    nice. really touchy!

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी रचना
    बहुत -२ आभार

    ReplyDelete
  8. अब न वो दिन है न पापा, लेकिन फिर भी शाम तो है
    जो हर रोज़ आती है,
    नित नयी कहानी कहने ....

    समय कभी किसी के लिए रुकता नही है ........ ऐसे ही शाम भी रोज़ आती है ...... हां कभी कभी किसी की याद कोने में टिमटिमाती रहती है ......

    ReplyDelete
  9. यादें
    कविता का रास्ता छेंककर खड़ी हो जाती है
    अक्सर यादें
    कविता से बड़ी हो जाती हैं |



    ये कविता नहीं उससे बढ़कर है ये रंजना की याद है सुन्दर याद

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. Zindgi ke safar me gujar jaate hai jo mukam, vo phir nahi aate...

    ReplyDelete