Sunday, December 6, 2009

कविता

फिर चिटका मन और बह निकली कविता…
भरमाई, भोली सी, भीगी कविता,

सुख में साथ नहीं थी दूर खड़ी थी…
दुःख आया तो संग संग आई कविता,

नैनों में भर आये हर आंसू को…
सीपी में मोती सा रखती कविता,

भावों का करके सिंगार मनोहर…
पन्नों के घूँघट से ढकती कविता,

साथ नहीं जब संगी साथी कोई…
साथ निभाती, हाथ बढ़ाती कविता,

चुप सी काली रातों में भी जागी...
मुझे सुलाने की प्रयास में कविता,

जीवन के सारे भारी पल लेकर,
मन का सारा बोझ मिटाती कविता...

साथ बहुत से छूटे धीरे धीरे
साथ निभाती अंत समय तक कविता.

8 comments:

  1. नैनों में भर आये हर आंसू को…
    सीपी में मोती सा रखती कविता,

    -सुन्दर भाव!

    ReplyDelete
  2. सुंदर भाव के साथ..... खूबसूरत कविता....

    ReplyDelete
  3. "जीवन के सारे भारी पल लेकर,
    मन का सारा बोझ मिटाती कविता..."

    सुन्दर कविता पंक्तियाँ । आभार ।

    ReplyDelete
  4. साथ निभाती अंत तक कविता ...
    जिंदगी का रुख़ हम किस तरफ भी बदले ...
    कालमे लिख ही जाएगी कुछ ग़ज़लें ...!!

    ReplyDelete
  5. भावों का करके सिंगार मनोहर…
    पन्नों के घूँघट से ढकती कविता,

    सुंदर प्रस्तुति ........ लाजवाब बोल .........

    ReplyDelete
  6. mann ka saara bojh mitati kavita....good

    ReplyDelete