
इन्क्रीमेंट से पहले
जबतक मिलता रहता है कर्म का फल
लगता है जीवन कितना है सफल
हर बोये हुए बीज का फल मिलेगा
जिसे सींचा है बड़ी लगन से वो फूल खिलेगा
हम चखेंगे मिठास, महसूस करेंगे सुगंध
महक उठेगा मन मकरंद

इंक्रीमेंट के बाद
जब आपकी मेहनत किसी और का बहीखाता सजाती है
जब उनतक गड्डियां और आपतक कोड़ियां आती हैं
जब आपके लिए सिर्फ काम और उनके लिए सिर्फ दाम होते है
आपकी सांसे हराम, और उनके लिए सिर्फ आराम होते हैं
तो हर पल आता है एक नया ख्याल
बजा दो तमांचो से सामने वाले का गाल
फंसा दो काम ऐसे की न घर रहे न घाट
लगा दो उसकी जमकर वाट
मना कर दो हर काम, करके बहाना
याद दिला दो उसकी नानी और नाना
उसके बालों से बांध कर उसे पंखे पर दो टांग
छोड़ आओ चौराहे पर पिलाकर भांग
फिर छोड़ दो पागल कुत्ते उसके पीछे
कोई कुत्ता आगे, कोई पीछे से खींचे
तब शायद आये थोड़ी सी राहत
बस इतनी ज़रा सी है मेरी चाहत
ये कविता केवल मन की भड़ास निकलने के लिए लिखी गयी है.
इसलिए इसको पढ़े, मुस्कुराएँ और भूल जाएँ.
इसलिए इसको पढ़े, मुस्कुराएँ और भूल जाएँ.